ज्येष्ठ महीने के प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल बोला जाता है ,

जय श्री राम 
ज्येष्ठ महीने के प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल बोला जाता है ,
धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से ज्येष्ठ का महीना बहुत ही विशेष माना जाता है, क्योंकि इस दौरान भगवान विष्णु और हनुमान जी की विशेष आराधना की जाती है। ज्येष्ठ माह के मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करने पर जीवन के कष्ट, ग्रह दोष और बाधाएं दूर हो जाती हैं। ज्येष्ठ माह की शुरुआत मंगलवार से हो रही है, यानी पहला दिन मंगलवार होने की वजह से इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। माना जाता है इस दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से उनकी उपासना करने से परम पुण्य की प्राप्ति होती है। इस वर्ष ज्येष्ठ मास का आरंभ एक दुर्लभ योग के साथ हो रहा है। आइए जानते हैं इस दिन कौन-कौन से विशेष संयोग बन रहे हैं।


 इसके पीछे मान्यता है की आज के दिन जो भक्त मंदिर में जा कर श्री हनुमान जी और श्री राम जी की पूजा करता है उसके ऊपर प्रभु श्री राम भक्त हनुमान जी की कृपा सदैव बनी रहती है। 
बड़ा मंगल की तिथियां 
इस वर्ष बड़ा मंगल की पूजा पांच मंगलवारों को की जाएगी।
पहला बुढ़वा मंगल – 13 मई 2025
दूसरा बुढ़वा मंगल – 20 मई 2025
तीसरा बुढ़वा मंगल – 27 मई 2025
चौथा बुढ़वा मंगल – 2 जून 2025
पांचवां बुढ़वा मंगल – 10 जून 2025

ज्येष्ठ महीने के मंगलवारको करे यह उपाय 
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान जी की पूजा से शनि और मंगल ग्रह के अशुभ प्रभावों में भी कमी आती है वर्तमान में मंगल ग्रह अपनी अशुभ राशि कर्क में गोचर कर रहा है अतः प्रत्येक मंगल के दिन श्री हनुमान मंदिर में जा कर सिंदूर चमेली का तेल चढ़ाये ,श्री हनुमान चालीसा का पाठ करे और श्री हनुमान जी को बूंदी ,लड्डू ,गुड़ चना ,मीठा पान  भोग लगाकर भक्तों में बाँटने से श्री हनुमान जी की कृपा बनी  रहती है। 

Post a Comment

0 Comments