Pandit Kaushal Pandey

Pandit Kaushal Pandey
astrokaushal

लाल किताब के ये 11 उपाय दिला सकते हैं अनेक परेशानियों से छुटकारा |

लाल किताब के ये 11 उपाय दिला सकते हैं अनेक परेशानियों से छुटकारा |



1.  प्रतिदिन अपने से बड़ो के पैर छूकर आशीर्वाद ले। 

2 . प्रतिदिन मंदिर जाने का नियम बनाएं व श्री हनुमान चालीसा का पाठ करे ।

3 . घर की छत या बालकनी में भगवा झंडा लगाए। 

4 . शनि दोष से बचने के लिए प्रत्येक शनिवार को शमी या पीपल के निचे सायं काल दिया जलाये ।

5  गाय,कुत्ता,कौवा,कछुआ,मछली या असहाय प्राणियों के अन्न-जल की व्यवस्था करें।

6 . परिवार का कोई सदस्य बार-बार बीमार होता है तो एक रात्रि को सोते समय 1 लोटा पानी भरकर सिरहाने रखे अगले  दिन सुबह उठते ही उसे कांटेदार पौधे में डाल दें या 1 नारियल रोगी के ऊपर से 21 बार घुमा कर नदी में प्रवाहित कर दें।

7.  प्रतिदिन मस्तक पर तिलक अवश्य लगाएं। 

8. बहते पानी में रेवड़ियां या गुड़ और काले तिल  बहाएं।

9 . जब परिवार में बीमारी पीछा न छोड़े  मिटटी के बर्तन में पक्षियों के लिए प्रतिदिन या कम से कम 43 दिन लगातार दाना पानी या सतनाजा डाले। 

10. सोते समय सिरहाना हमेशा पूर्व या दक्षिण दिशा में रखे। 

11. परिवार में किसी सदस्य के  (जन्मदिन) जन्मतिथि के दिन मंदिर या पार्क में फलदार पौधे लगवाए व उसे सींचे। 

अधिक जानकारी के लिए मिले अथवा संपर्क करे 
पंडित के एन पाण्डेय (कौशल)+919968550003
ज्योतिष,वास्तु शास्त्र व राशि रत्न विशेषज्ञ

Post a Comment

0 Comments