Pandit Kaushal Pandey

Pandit Kaushal Pandey
astrokaushal

बीमारी से राहत चाहिए तो करे यह उपाय :-पंडित कौशल पाण्डेय

बीमारी से राहत चाहिए तो करे यह उपाय :-पंडित कौशल पाण्डेय 


जीवन में सुख दुःख आता रहता है उत्तम स्वास्थ के लिए संतुलित आहार और योग को जीवन का एक हिस्सा बनाये। 
यहाँ कुछ प्रयोग लिख रहा हूँ जिसे करने से अवश्य लाभ होगा। 

1 . यदि परिवार में कोई सदस्य भयंकर रोग से पीड़ित है और दवा से कोई लाभ नही मिल पा रहा हो तो सबसे पहले रोगी का सिरहाना दक्षिण दिशा में रखे। 
इसके बाद रोगी के सिरहाने ताम्बे  के लोटे में जल भरकर रखें अगले दिन उस जल को किसी काँटेदार पेड़ की जड़ में डाल दे. 
नोट :-यह प्रयोग लगातार 21 या 41 करे। 
इस प्रयोग को सभी लोग कर सकते है। 

2. प्रतिदिन महमृत्युञ्जय मंत्र का जाप करे। 
3. रोगी के नाम से गऊशाला में चारा डाले। 
4. पक्षियों के लिए सतनाजा डाले 
5. अनाथालय में या अपंगो को भोजन कराये। 

अधिक जानकरी के लिए मिले अथवा सम्पर्क करे। 
पंडित कौशल पाण्डेय 
ज्योतिष,वास्तु व् राशि रत्न विशेषज्ञ 
+919968550003

Post a Comment

0 Comments