Pandit Kaushal Pandey

Pandit Kaushal Pandey
astrokaushal

जरा याद करो कुर्बानी

हमने अपना इतिहास भुला दिया।
ये जो सप्ताह अभी चल रहा है यानि 20 दिसम्बर से ले के 27 दिसम्बर तक इन्ही 7 दिनों में गुरु गोबिंद सिंह जी का पूरा परिवार शहीद हो गया था। इधर हिन्दुस्तान Christmas के जश्न में डूबा एक दूसरे को बधाइयां दे रहा है। एक ज़माना था जब यहाँ पंजाब में इस हफ्ते सब लोग ज़मीन पे सोते थे क्योंकि माता गूजरी ने वो रात दोनों छोटे साहिबजादों के साथ नवाब वजीर खां की गिरफ्त में सरहिन्द के किले में ठंडी बुर्ज में गुजारी थी।
ये सप्ताह सिख इतिहास में शोक का सप्ताह होता है पर आज देखता हूँ कि पंजाब समेत पूरा हिन्दुस्तान जश्न में डूबा है।गुरु गोबिंद सिंह जी की कुर्बानियों को इस अहसान फरामोश देश ने सिर्फ 300 साल में भुला दिया।
जो कौमें अपना इतिहास अपनी कुर्बानियाँ भूल जाती हैं वो खुद इतिहास बन जाती है।
आज के हर बच्चे को इस जानकारी से अवगत कराओ 
क्रिसमस नही हिन्द के  सिख शहजादों की याद दिलाओ।
सतनाम श्री वाहे गुरुजी🙏🏻🌹🙏🏻

Post a Comment

0 Comments